|
|
|
भोपाल मंडल | तत्कालीन मध्य रेल के एक मंडल के रुप में दिनांक 01.04.1952 को भोपाल मंडल का गठन किया गया । रुट कि.मी., कर्मचारियों की संख्या एवं मालभाड़ा अर्जन के दृष्टिकोण से यह पश्चिम मध्य रेल का दूसरा सबसे बड़ा मंडल है । इस मंडल के अंतर्गत विभिन्न कोटियों के कुल 95 स्टेशन हैं । 'ए-1' कोटि का भोपाल जंक्शन, 'ए' कोटि का बीना जंक्शन, होशंगाबाद, इटारसी जंक्शन, विदिशा व हबीबगंज तथा ‘बी‘ कोटि के गुना, गंज बसौदा, हरदा, सांची एवं शिवपुरी स्टेशन इस मंडल के महत्वपूर्ण स्टेशन है । भोपाल का हबीबगंज स्टेशन निःशुल्क वाई-फाई सुविधायुक्त है एवं इसे 2015 में भारतीय रेल्वे का "सर्वोत्तम पर्यटक अनुकूल स्टेशन ट्राफी" से पुरष्कृत किया गया है। भोपाल मंडल का कुल मार्ग (रुट) एवं ट्रैक किलो मीटर दूरी क्रमश: 1016 एवं 1921 है । भोपाल मंडल का भौगोलिक विस्तार पूर्णरुपेण मध्यप्रदेश राज्य में है और भारतीय रेलवे के नक्शे पर खंडवा(को छोड़कर) - इटारसी दोहरी लाइन विद्युतीकृत ब्राडगेज सेक्शन, इटारसी - बीना दोहरी लाइन विद्युतीकृत ब्राडगेज सेक्शन, बीना - गुना इकहरी लाइन विद्युतीकृत ब्राडगेज सेक्शन, गुना - ग्वालियर(को छोड़कर) इकहरी लाइन अविद्युतीकृत ब्राडगेज सेक्शन एवं रूठियाई - मक्सी(को छोड़कर) इकहरी लाइन अविद्युतीकृत ब्राडगेज सेक्शन हैं ।
|

| | भोपाल मंडल के अंतर्गत रामगंज मंडी - भोपाल सेक्शन (262 कि.मी.) पर नई लाइनें, बीना - रूठियाई - कोटा सेक्शन (282 कि.मी.) का दोहरीकरण एवं बीना - हबीबगंज-बुदनी- इटारसी सेक्शन (कुल 242 कि.मी.) की तेहरीकरण परियोजना जैसे कुछ महत्वपूर्ण कार्य चालू है । डीजल लोकोमोटिव में उपयोग होने वाले कुछ महत्वपूर्ण पुर्जों को स्वदेश में विनिर्माण करने हेतु वर्ष 2015 में भोपाल मंडल के विदिशा में डीजल लोकोमोटिव कर्षण आल्टरनेटर वर्कशाप की आधारशिला रखी गई । हबीबगंज स्टेशन को स्टेशन पुनर्विकास कार्यक्रम के तहत चयन किया गया है । मंडल के अधीन इटारसी में 189 लोकोमोटिव की होल्डिंग क्षमता वाला विद्युत लोको शेड है जहां विद्युत लोकोमोटिव का अनुरक्षण कार्य किया जाता है एवं इटारसी में ही 170 डीजल लोकोमोटिव की होल्डिंग क्षमता वाला डीजल लोको शेड भी है । भोपाल, हबीबगंज बीना एवं इटारसी में एक-एक कैरिज व वैगन डिपो है तथा सवारी डिब्बा एवं माल डिब्बा के रुटीन ओवरहाल के लिए इटारसी में एक आरओएच डिपो है । भोपाल मंडल से 12 मेल/एक्सप्रेस एवं 4 यात्री गाड़ियां प्रारंभ होती है । उक्त मंडल का इटारसी जंक्शन यात्री एवं माल गाड़ियों के लिए व्यस्ततम पटियालनिक केन्द्र है जहां एक बड़े मार्शलिंग यार्ड में गाड़ियों को लेने, छॅंटाई करने, पुर्नगठन करने एवं उन्हें भेजने/रवाना करने की व्यापक सुविधाएं है । इटारसी जंक्शन पर प्रतिदिन 330 गाड़ियों का ठहराव होता है । वित्त वर्ष 2015-16 में भोपाल मंडल का कुल यात्री अर्जन एवं मालभाड़ा अर्जन क्रमश: रु. 3535 करोड़ एवं रु. 997 करोड़ रहा । भोपाल मंडल का मुख्य मालभाड़ा अर्जन बीना एवं विजयपुर साइडिंग में लदान किए गए खाद, पीओएल एवं खाद्यान्न से प्राप्त होता है । भोपाल मंडल में कर्मचारियों की संख्या 16566 (मार्च 2017 के अनुसार) है । मंडल प्रशासन इटारसी में दो प्राथमिक रेलवे विद्यालय, एक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एवं 12 बंगला भी चलाता है । भोपाल मंडल के अंतर्गत अनेकों प्रसिद्ध पर्यटक एवं तीर्थयात्री स्थल आते है, जैसे भीमबेटका शैलाश्रय (भोपाल के पास पुरातात्विक स्थल), भोपाल(भोजेश्वर मंदिर, मानव संग्रहालय, वन विहार, भोपाल ताल, बिड़ला मंदिर, ताजुल मस्जिद, केरवा बांध एवं रातापानी टाइगर रिजर्व के लिए जाना जाता है), सांची के स्तूप, विदिशा की उदयगिरि गुफा एवं उदयेश्वर मंदिर और शिवपुरी के पास माधव राष्ट्रीय पार्क ।
|
सामान्य प्रशासन |

सौरभ बंदोपाध्याय मंडल रेल प्रबंधक
रश्मि दिवाकर योगेश कुमार सक्सेना अपर मंडल रेल प्रबंधक (ए एंड एस) अपर मंडल रेल प्रबंधक (ओ एंड आई) | लेखा विभाग एकता अरोरा वरि.मंडल लेखा प्रबंधक | वाणिज्य प्रियंका दीक्षित वरि.मंडल वाणिज्य प्रबंधक | इंजीनियरिंग ए के तोमर वरि. मंडल इंजी सम. | विद्युत अजय कुमार माथुर वरि.मंडल विद्युत इंजी. | यांत्रिक अनुराग दत्त त्रिपाठी वरि.मंडल यांत्रिक इंजी. | चिकित्सा डा. आशा चिमानिया मुख्य चिकित्सा अधी. | परिचालन विवेक कुमार वरि.मंडल परिचालन प्रबंधक | कार्मिक अजय कुमार दीक्षित वरि.मंडल कार्मिक अधि. | संरक्षा रविन्द्र शर्मा वरि.मं. संरक्षा अधि. | भंडार एस. के. पिल्लई वरि.मं भंडार प्रबंधक | संकेत एवं दूर संचार दिनेश कुमार कलामे वरि.मं सं.एवं दू. सं.इं. सम. | सुरक्षा बी रामकृष्णा वरि.मंडल सुरक्षा अधि. |
|
Source : पश्चिम मध्य रेल CMS Team Last Reviewed : 28-03-2023
|
|
|