Screen Reader Access Skip to Main Content Font Size   Increase Font size Normal Font Decrease Font size
Indian Railway main logo
खोज :
View Content in English
National Emblem of India

हमारे बारे में

आरटीआई

समाचार एवं अद्यतन

निविदाएं और अधिसूचनाएं

प्रदायक सूचना

यात्री सेवा

हमसे संपर्क करें



 
Bookmark Mail this page Print this page
QUICK LINKS
जबलपुर

जबलपुर मंडल

 

जबलपुर मंडल का गठन 1 अप्रैल 1952 को हुआ था जो उस समय मध्य रेल का हिस्सा था । ट्रेक कि.मी., कर्मचारियों की संख्या तथा मालभाड़ा आय के संबंध में यह पश्चिम मध्य रेल का सबसे बड़ा मंडल है । इस मंडल में विभिन्न श्रेणियों के 112 स्टेशन है । इस मंडल के महत्वपूर्ण स्टेशन निम्नानुसार है - 'ए-1' श्रेणी जबलपुर, '' श्रेणी कटनी जं., दमोह, मैहर, पिपरिया, सतना, सागर 'बी' श्रेणी गाडरवारा, कटनी मुरवाड़ा, मदन महल एवं नरसिंहपुर
जबलपुर स्टेशन पर मुफ्त वाई-फाई सुविधा उपलब्ध है । जबलपुर मंडल का कुल मार्ग एवं ट्रेक कि.मी. क्रमश: 1085 एवं 2403 है । इस ट्रेक पर समस्त आयामों के कुल 2805 पुल हैं । भारतीय रेलवे के नक्शे पर जबलपुर मंडल का भौगोलिक विस्तार इस प्रकार है इटारसी (छोड़कर) - मानिकपुर (छोड़कर) दोहरी लाईन गैर विद्युतीकृत बड़ी लाईन खंड, बीना (छोड़कर) - कटनी दोहरी लाईन विद्युतीकृत बड़ी लाईन खंड, कटनी - सिंगरौली (छोड़कर) इकहरी लाईन गैर विद्युतीकृत बड़ी लाईन खंड तथा सतना-रीवा इकहरी लाईन गैर विद्युतीकृत बड़ी लाईन खंड ।

          मंडल में जारी कुछ महत्वपूर्ण कार्य निम्नानुसार हैंः - इटारसी-मानिकपुर खंड (510 कि.मी.) का विद्युतीकरण, कटनी-सिंगरौली खंड (261 कि.मी.) का विद्युतीकरण एवं दोहरीकरण कार्य, रीवा-सतना खंड (50 कि.मी.) का दोहरीकरण कार्य, सोनतलाई-बागरा तवा पैच (6 कि.मी.) का दोहरीकरण कार्य, खजुराहो (छोड़कर)-पन्ना-सतना खंड तथा रीवा-सीधी-सिंगरौली खंड (165 कि.मी.) पर लाईन का कार्य ।
         मंडल में न्यू कटनीजंक्शन पर एक विद्युत लोको शेड (जिसकी क्षमता 188 लोकोमोटिव है ।) तथा एक डीज़ल लोको शे (जिसकी क्षमता 229 लोकोमोटिव है ।) जबलपुर एवं रीवा में दो कैरिज एवं वैगन डिपो तथा न्यू कटनी एवं सतना में दो आर.ओ.एच. डिपो है ।
         जबलपुर मंडल में 25 मेल/एक्सप्रेस तथा 04 सवारी गाडिया प्रारंभ होती है । न्यू कटनी जंक्शन मंडल का एक बड़ा परिचालन बिंदु है जहा एक बड़ा मार्शलिंग यार्ड है जो माल गाड़ियों के संचालन को प्राप्त करना, श्रेणीबद्ध करना, सुधार एवं प्रेषण के माध्यम से सरल व सुगम बनाता है । वित्त वर्ष 2015-16 में जबलपुर मंडल की कुल यात्री व माल भाड़ा आय क्रमश: 550 करोड़ एवं 2300 करोड़ थी । जबलपुर मंडल की माल भाड़ा आय का प्रमुख स्त्रोत सीमेंट व क्लिंकर है, जिसे सतना, झुकेही, भदनपुर, तुर्की रोड, बेला, हिनौता, निवास रोड, दमोह व मैहर साईडिंग से लदान किया जाता है। मालभाड़ा आय के अन्य स्त्रोत अनाज, कोयला, अल्युमिनियम एवं लौह अयस्क के लदान/पारगमन से है ।
         जबलपुर मंडल में कार्यबल कुल 18662 है । मंडल प्रशासन द्वारा सतना एंव न्यू कटनी जंक्शन में दो प्राथमिक रेलवे स्कूल तथा जबलपुर में एक माध्यमिक स्कूल एंव न्यू कटनी जंक्शन में एक उच्चतर माध्यमिक स्कूल चलाया जा रहा है।
         जबलपुर मंडल में कई प्रसिद्ध पर्यटन तथा तीर्थस्थल हैं जैसे जबलपुर में भेड़ाघाट, बरगी, ग्वारीघाट, डुमना नेचर रिज़र्व, पचमढ़ी हिल स्टेशन (पिपरिया स्टेशन के पास), मदनमहल (किला), मैहर (शारदा देवी मंदिर के लिए प्रख्यात), बांदकपुर (शिव मंदिर के लिए प्रख्यात), श्रीधाम (झोतेश्वरके पवित्र मंदिर के लिए प्रसिद्ध), कान्हा, बांधवगढ़, पन्ना, पेंच एवं घुघुआ फासिल राष्ट्रीय अभ्यारण प्रमुख है ।
जबलपुर मंडल का प्रणाली मानचित्र देखने के लिए यहाँ क्लिक करें :

सामान्य प्रशासन



विवेक शील
मंडल रेल प्रबंधक

आनंद कुमार
अपर मंडल रेल प्रबंधक 
 (सामान्य)

 

प्रदीप कुमार
अपर मंडल रेल प्रबंधक 
(इंफ्रा)

लेखा
यशवंत कुमार
वरि.मंडल वित्त प्रबंधक

वाणिज्य
विश्वरंजन

वरि.मंडल वाणिज्य प्रबंधक

अभियांत्रिकी
जे पी सिंह

वरि. मंडल इंजी. (सम)

विद्युत्

संजय मनोरिया
वरि.मंडल विद्युत् अभियंता (सा.)

यांत्रिकी
मनीष पटेल
वरि. मंडल यांत्रिक इंजी. (सम)

चिकित्सा

डॉ मंजुनाथ जी एस
मुख्य चिकित्सा अधीक्षक

परिचालन
डॉ मधुर वर्मा

वरि. मंडल परिचालन प्रबंधक

कार्मिक
सुबोध विश्वकर्मा

वरि.मंडल कार्मिक अधिकारी

संरक्षा
ए के श्रीवास्तव
वरि.मंडल संरक्षा अधिकारी

भंडार

एम के जैन
वरि.मंडल सामग्री प्रबंधक

संकेत एवं दूरसंचार
विवेक कुमार गुप्ता
वरि. मं. सिग. एवं दू.सं. इंजी.(सम)

सुरक्षा
अरुण त्रिपाठी

मंडल सुरक्षा आयुक्त


  फेसबुक (मण्डल रेल प्रबंधक, जबलपुर)                    

 टिवटर (कार्यालय मण्डल रेल प्रबंधक, जबलपुर                          

कार्मिक विभाग

  सेवाओं की तात्कालिक आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए दैनिक परिश्रमिक अधार पर सेवानिवृत्त रेल कर्मचारियों को पुर्ननियुक्ति बावत्

  पुर्ननियुक्ति अधिसूचना की अवधि में विस्तार

  वरीयता सूची

  नियुक्ति अधिसूचना

  प्रथम पेंशन अदालत 2016 

  एक्ट प्रशिक्षु को आवेदन भरने की तिथि 04.04.2014 तक बढ़ा दिया गया है 

  अंतिम परिणाम स्काउट गाइड

  Engagement of act, apprenticeship act 1961 for JBP Division of West Central Railway

  Willingness to conduct RRC Exam at Jabalpur & katni details and Format

  Twitter (O/o The DRM/JBP)








Source : पश्चिम मध्य रेल CMS Team Last Reviewed : 07-11-2023  


  प्रशासनिक लॉगिन | साईट मैप | हमसे संपर्क करें | आरटीआई | अस्वीकरण | नियम एवं शर्तें | गोपनीयता नीति Valid CSS! Valid XHTML 1.0 Strict

© 2010  सभी अधिकार सुरक्षित

यह भारतीय रेल के पोर्टल, एक के लिए एक एकल खिड़की सूचना और सेवाओं के लिए उपयोग की जा रही विभिन्न भारतीय रेल संस्थाओं द्वारा प्रदान के उद्देश्य से विकसित की है. इस पोर्टल में सामग्री विभिन्न भारतीय रेल संस्थाओं और विभागों क्रिस, रेल मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा बनाए रखा का एक सहयोगात्मक प्रयास का परिणाम है.