जबलपुर मंडल का गठन 1 अप्रैल 1952 को हुआ था जो उस समय मध्य रेल का हिस्सा था । ट्रेक कि.मी., कर्मचारियों की संख्या तथा मालभाड़ा आय के संबंध में यह पश्चिम मध्य रेल का सबसे बड़ा मंडल है । इस मंडल में विभिन्न श्रेणियों के 112 स्टेशन है । इस मंडल के महत्वपूर्ण स्टेशन निम्नानुसार है - 'ए-1' श्रेणी जबलपुर, 'ए' श्रेणी कटनी जं., दमोह, मैहर, पिपरिया, सतना, सागर 'बी' श्रेणी गाडरवारा, कटनी मुरवाड़ा, मदन महल एवं नरसिंहपुर । जबलपुर स्टेशन पर मुफ्त वाई-फाई सुविधा उपलब्ध है । जबलपुर मंडल का कुल मार्ग एवं ट्रेक कि.मी. क्रमश: 1085 एवं 2403 है । इस ट्रेक पर समस्त आयामों के कुल 2805 पुल हैं । भारतीय रेलवे के नक्शे पर जबलपुर मंडल का भौगोलिक विस्तार इस प्रकार है इटारसी (छोड़कर) - मानिकपुर (छोड़कर) दोहरी लाईन गैर विद्युतीकृत बड़ी लाईन खंड, बीना (छोड़कर) - कटनी दोहरी लाईन विद्युतीकृत बड़ी लाईन खंड, कटनी - सिंगरौली (छोड़कर) इकहरी लाईन गैर विद्युतीकृत बड़ी लाईन खंड तथा सतना-रीवा इकहरी लाईन गैर विद्युतीकृत बड़ी लाईन खंड । | 
|
मंडल में जारी कुछ महत्वपूर्ण कार्य निम्नानुसार हैंः - इटारसी-मानिकपुर खंड (510 कि.मी.) का विद्युतीकरण, कटनी-सिंगरौली खंड (261 कि.मी.) का विद्युतीकरण एवं दोहरीकरण कार्य, रीवा-सतना खंड (50 कि.मी.) का दोहरीकरण कार्य, सोनतलाई-बागरा तवा पैच (6 कि.मी.) का दोहरीकरण कार्य, खजुराहो (छोड़कर)-पन्ना-सतना खंड तथा रीवा-सीधी-सिंगरौली खंड (165 कि.मी.) पर लाईन का कार्य । मंडल में न्यू कटनीजंक्शन पर एक विद्युत लोको शेड (जिसकी क्षमता 188 लोकोमोटिव है ।) तथा एक डीज़ल लोको शेड (जिसकी क्षमता 229 लोकोमोटिव है ।) जबलपुर एवं रीवा में दो कैरिज एवं वैगन डिपो तथा न्यू कटनी एवं सतना में दो आर.ओ.एच. डिपो है । जबलपुर मंडल में 25 मेल/एक्सप्रेस तथा 04 सवारी गाडिया प्रारंभ होती है । न्यू कटनी जंक्शन मंडल का एक बड़ा परिचालन बिंदु है जहा एक बड़ा मार्शलिंग यार्ड है जो माल गाड़ियों के संचालन को प्राप्त करना, श्रेणीबद्ध करना, सुधार एवं प्रेषण के माध्यम से सरल व सुगम बनाता है । वित्त वर्ष 2015-16 में जबलपुर मंडल की कुल यात्री व माल भाड़ा आय क्रमश: 550 करोड़ एवं 2300 करोड़ थी । जबलपुर मंडल की माल भाड़ा आय का प्रमुख स्त्रोत सीमेंट व क्लिंकर है, जिसे सतना, झुकेही, भदनपुर, तुर्की रोड, बेला, हिनौता, निवास रोड, दमोह व मैहर साईडिंग से लदान किया जाता है। मालभाड़ा आय के अन्य स्त्रोत अनाज, कोयला, अल्युमिनियम एवं लौह अयस्क के लदान/पारगमन से है । जबलपुर मंडल में कार्यबल कुल 18662 है । मंडल प्रशासन द्वारा सतना एंव न्यू कटनी जंक्शन में दो प्राथमिक रेलवे स्कूल तथा जबलपुर में एक माध्यमिक स्कूल एंव न्यू कटनी जंक्शन में एक उच्चतर माध्यमिक स्कूल चलाया जा रहा है। जबलपुर मंडल में कई प्रसिद्ध पर्यटन तथा तीर्थस्थल हैं जैसे जबलपुर में भेड़ाघाट, बरगी, ग्वारीघाट, डुमना नेचर रिज़र्व, पचमढ़ी हिल स्टेशन (पिपरिया स्टेशन के पास), मदनमहल (किला), मैहर (शारदा देवी मंदिर के लिए प्रख्यात), बांदकपुर (शिव मंदिर के लिए प्रख्यात), श्रीधाम (झोतेश्वरके पवित्र मंदिर के लिए प्रसिद्ध), कान्हा, बांधवगढ़, पन्ना, पेंच एवं घुघुआ फासिल राष्ट्रीय अभ्यारण प्रमुख है । जबलपुर मंडल का प्रणाली मानचित्र देखने के लिए यहाँ क्लिक करें :
|