WEST CENTRAL RAILWAY
EXPRESSION OF INTEREST FOR SHORT LISTING OF APPROVED CATERING PRODUCTS (PAD & PACKAGED DRINKING WATER BRANDS FOR SALE FROM CATERING UNITS ON WEST CENTRAL RAILWAY.
No: WCR/HQ/C-924/Short-listing Date: 09.02.2017
Applications are invited in the prescribed format from the interested manufacturer companies/ firms for short-listing/registration of catering products (PAD items such as biscuits, namkeen, chips, cold drinks, cakes etc. &Packaged Drinking Water bottles) for sale from the Catering Units in Railway premises (except the units run by IRCTC) on WC Railway.
The application form may be obtained from the office of Chief Commercial Manager, WC Railway, GM Office, Indira Market, Jabalpur (MP) by hand by producing money receipt of Rs.2500/- or by post by sending a Demand Draft of Rs.2500/-. If the form is downloaded from the Railway website i.e. www.wcr.indianrailways.gov.in, the application should be submitted along with a Demand Draft of Rs.2500/- issued in favour of FA & CAO, WCR, Jabalpur or Money Receipt issued from Booking Office.
Broad criteria for evaluation and short listing of applications is as under :
Certificate of registration of company.
Applicant’s turnover during last two year as per category of product.
Valid license such as FSSAI/Health license
Test report from Govt. approved lab
Details of distribution network.
Solvency certificate to be issued from a Schedules bank
PAN/Sales Tax/Excise registration certificate
Trademark certificate.
Copy of the certificates submitted with the application form shall be tallied with the original documents. Detailed information along with eligibility criteria and proforma of application forms are available in Chief Commercial Manager’s Office, WCR/ Jabalpur and on the websitewww.wcr.indianrailways.gov.in.
Those brands who have applied for short listing in previous notification and their application is still pending with WCR, they need not apply again for same category of same product . However, if they wish to apply for a new category (than previous one), they have to apply again in this notification.
The application forms duly filled along with requisite documents should be submitted or sent through Registered Post by 10.03.2017, addressed to:
Chief Commercial Manager (Catering & PS),
GM’s Office, Indira Market,
Jabalpur (MP) - 482001.
Dy.CCM (HQ)
For CCM/WCR /JBP
पश्चिम मध्य रेल
पश्चिम मध्य रेल पर स्थित खानपान इकाइयों पर विक्रय हेतु अनुमोदित खानपान उत्पादों (पी.ए.डी. एवं पैकेज्ड ड्रिंकिंग वाटर ब्रांड्स) के शॉर्टलिस्टिंग हेतु रूचि की अभिव्यक्ति.
नं: पमरे/मुख्या/सी-924/शॉर्ट-लिस्टिंग दिनांक: 09.02.2017
पश्चिम मध्य रेल पर स्थित खानपान इकाइयों पर विक्रय हेतु अनुमोदित खानपान उत्पादों (पी.ए.डी.आयटम जैसे बिस्किट्स, नमकीन, चिप्स,कोल्डड्रिंक, केक आदि) के शॉर्टलिस्टिंग हेतु इच्छुक उत्पादक कंपनी/ फर्म से निर्धारित प्रारूप मे आवेदन आमंत्रित किये जाते है.
आवेदन फ़ार्म, मुख्य वाणिज्य प्रबंधक कार्यालय से2500/- की जमा रसीद प्रस्तुत कर प्राप्त किया जा सकता है. डाक द्वारा आवेदन प्राप्त करने हेतु 2500/- का डिमांड ड्राफ्ट, जो की FA & CAO/ WCR को देय हो, भेजा जा सकता है. यह आवेदन फ़ार्म पश्चिम मध्य रेल की वेब साईट www.wcr.indianrailways.gov.in से भी डाउनलोड किया जा सकता है. सभी डाउनलोड किये हुए आवेदन फार्म के साथ 2500/- का डिमांड ड्राफ्ट, जो की FA & CAO/ WCR को देय हो, या ` 2500 की जमा रसीद संलग्न करना अनिवार्य है.
रेलवे बोर्ड द्वारा शॉर्टलिस्टिंग के मूल्यांकन हेतु मापदंड निम्नलिखित हैं:
कम्पनी के पंजीकरण का प्रमाणपत्र ।
उत्पाद की केटेगरी के अनुसार आवेदक का पिछले दो साल का टर्नओवर ।
वैध लाइसेंस जैसे FSSAI/हेल्थ लाइसेंस ।
सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त प्रयोगशाला से जारी टेस्ट रिपोर्ट ।
वितरण नेट्वर्क ।
अनुसूचित बैंक द्वारा जारी सोलवेंसी प्रमाणपत्र ।
PAN/Sales Tax/Excise registration प्रमाणपत्र ।
वैध ट्रेडमार्कप्रमाणपत्र ।
o आवेदन के साथ जमा किये गए प्रमाणपत्रों की प्रतियों को मूल प्रमाण पत्रों से मिलान करने हेतु आवेदक द्वारा उपलब्ध कराना होगा ।आवेदन फ़ार्म का प्रारूप एवं पात्रता के मानदंड की विस्तृत जानकारी मुख्य वाणिज्य प्रबंधक कार्यालय से एवं पश्चिम मध्य रेल की वेबसाईट www.wcr.indianrailways.gov.in से प्राप्त की जा सकती है.
o जिन कंपनी/ फर्म ने इस कार्यालय की पूर्व अधिसूचनाओ के अंतर्गत आवेदन किया हुआ है वे पुनः आवेदनन करे पर अगर वह किसी और ब्रांड या अन्य किसी कैटोगरी के शॉर्ट लिस्टिंग हेतु इच्छुक हैं तो वह पुनः इस अधिसूचना में आवेदन करें.
पूर्ण रूप से भरा हुआ आवेदन फ़ार्म एवं मांगे गए दस्तावेज़, दिनांक 10.03.2017 तक निम्न पते पर जमा करें:
मुख्य वाणिज्य प्रबंधक (खानपान एवं या.से.),
महाप्रबंधक कार्यालय, इंदिरा मार्केट,
जबलपुर (म.प्र.) –482001
उप मुख्य वाणिज्य प्रबंधक (मुख्या)
कृते मु. वा. प्र./पश्चिम मध्य रेल/जबलपुर
Download Form